बीकानेर: 8 माह की मासूम के साथ कुंड में मृत मिली मां
बीकानेर। शुक्रवार सुबह की दर्दनाक खबर कस्बे के मोमासर बास से आई है। जहां एक 8 वर्षीय मासूम के साथ उसकी मां के मृत शव पानी के कुंड में मिले। विवाहिता अंजू व उसकी मासूम बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव देर रात उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी व परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद घटना की स्थिति साफ हो सकेगी। विवाहिता के पीहर पक्ष के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बीकानेर: 8 माह की मासूम के साथ कुंड में मृत मिली मां
