शादी समारोह में भोजन करने के बाद फूड प्वाइजनिंग के 100 से अधिक केस


rkhabar rkhabar

R खबर, डूंगरगढ़ के मोमासर में एक विवाह समारोह में कुछ लोगों ने दोपहर का भोजन किया, जिसके बाद शाम को तबीयत बिगड़ गई एवं डूंगरगढ़ सीएचसी पर अब तक 96 लोगो को भर्ती करवाया गया। जबकि गंभीर रूप से बीमार हुए 1 दर्जन से अधिक बारातियों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है।

डूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार दोपहर विवाह का आयोजन था। इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने वहां भोजन किया एवं शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई। पता चला कि यह सभी एक ही समारोह में भोजन करने के बाद हुआ है। जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा।

कस्बे में शकूर के घर शादी का प्रोग्राम था। जिसमें झुंझुनू और चूरू से बारात आई थी। शादी समारोह में पाइनएप्पल ज्यूस, दूध शरबत और दही पापड़ी खाने के कारण यह फूड प्वाइजनिंग हुई मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां बचा सारा भोजन नष्ट करवा दिया।