खाजूवाला, माह-ए-रमजान का महीना आज से शुरु होगा। शुक्रवार को चांद दिखा तो मुस्लिम समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को पहला रोजा रखा जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस थाना खाजूवाला में थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बैठक ली। उन्होंने रमजान के दौरान नमाज, तरावीह, तिलावत ए कुरान के लिए मस्जिद में एकत्र ना होने और घर पर ही नमाज, तरावीह अदा करने की अपील की हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने का आह्वान किया। इमाम हाफिज शौकत अली अशरफी ने कहा कि इस्लाम में रमजान माह को सबसे पाक महीना माना गया है। कुरान पाक में भी यह कहा गया है कि अपने गुनाहों से तौबा करो और रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करो। यह इबादत सिर्फ भूखे रहना ही नहीं है, बल्कि इस दौरान अच्छे काम करो, जरूरतमंदों की मदद करो। इस दौरान मोहम्मद फारूक कासमी, यूसुफ पडि़हार, एडवोकेट सलीम, डॉ. नीटू आदि मौजूद रहे।