8 केवाईडी में मोबाइल चिकित्सा ओपीडी शिविर का आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 8केवाईडी में लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मोबाइल ओपीडी वैन के माध्यम से आम जन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 केवाईडी मुख्यालय पर चिकित्सा दल ने पहुंचकर लोगों की स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का निदान किया। मौके पर ही नि:शुल्क दवा वितरित की गई। चिकित्सीय दल में डॉ पूनाराम रोझ, एएनएम सुमन सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थि रहे। शिविर का आयोजन रा.उ.मा.विद्यालय के परिसर में किया गया। जहां सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए 50 से अधिक मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी। राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग के इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सार्वजनिक वाहन नहीं चलने के कारण हम स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला पहुंच कर दवाई नहीं ले पाते हैं। व्यवस्था बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोयल सहित व्याख्याता ओम प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार थापन, पंकज कुमार, हरकेश गरवा व जोरावर सिंह ने सहयोग दिया।