विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, तुफान से हुए नुकसान की ली जानकारी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सोमवार रात्रि को आये तेज तूफान, बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जाएजा लेने के लिए खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल बुधवार को विधानसभा के दौरे पर रहे। इस मौके पर विधायक अनेकों किसानों से मिले तथा तुफान में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व अन्य अधिकारीगण भी साथ रहे।
विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने बुधवार को क्षेत्र के गाँव सत्तासर, 465 हैड, 3 जीएम, 7 एसएलडी, 2 बीआरडब्ल्यूएम व बेरियांवली का दौरा किया। जिसमें किसानों से मिलकर उनके खराब फसल की जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने चको में खेत में अंधड़ से बिखरी फसल को मौके पर जाकर उसका मुआवना किया। इस दौरान किसानों ने इस क्षेत्र में हुए फसलो के नुकसान के बारे में बताया। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है तथा फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। किसानों ने पिछले दो साल से अटके डिग्गी अनुदान की राशि किसानों के खातों में नही आने की समस्या बताई। जिस पर विधायक मेघवाल ने वित्त सचिव अखिल अरोड़ा से दूरभाष पर वार्ता कर किसानों के डिग्गियों के अनुदान के खातों नही आने समस्या के बारे में अवगत करवाया तथा इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी और सरपंच, जन प्रतिनिधि, किसान आदि उपस्थित रहे।