खाजूवाला, गेहूं फसल समर्थन मूल्य पर बेचान के लिए किसानों से गिरदावरी रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त करने का आग्रह विधायक गोविन्दराम मेघवाल से किया गया है। खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन लाल सिहाग ने विधायक को दिये ज्ञापन में लिखा कि किसानों से गेहूं फसल को समर्थन मूल्य पर बेचान करने पर गिरदावरी रिपोर्ट की अनिवार्यता की गई है जिससे किसानों को बार-बार तहसील और पटवारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। गिरदावरी रिपोर्ट को समाप्त कर किसान से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाये जिससे किसानों का सरकार के प्रति विश्वास ओर कायम हो। खाजूवाला के किसानों का खरीफ 2018 का बीमा क्लेम लगभग 70 करोड़ रूपये बकाया पड़े हैं। किसानों की खून-पसीने की कमाई जो सरकार के पास पड़ी है, उसे तुरंत प्रभाव से दिलवाया जावे। किसानों के ७० करोड़ अगर किसानों को तुरंत प्रभाव से मिलते हैं तो किसानों की हालत में सुधार होगा। विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि गिरदावरी रिपोर्ट की अनिवार्यता को हटाने तथा खरीफ 2018 के बकाया 70 करोड़ रूपये किसानों को दिलवाने के लिए सरकार से बात करेंगेे।