विधायक मेघवाल ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहें। दौरे के दौरान उन्होंने सियासर चौगान ग्राम पंचायत में लगभग एक करोड रुपए की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने समग्र शिक्षा की ओर से एमएसडीपी योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियासर चौगान में ₹80 लाख की लागत से नए भवन का लोकार्पण किया। वही 10 लाख रुपए की लागत से सीसी ब्लॉक सड़क का व अन्य कार्यों का लोकार्पण किया।

सरपंच खलील खां पङिहार ने बताया कि सियासर चौगान ग्राम पंचायत में बच्चों को स्कूल म़े बैठने की बड़ी समस्या रहती थी। कमरों के अभाव में बच्चों को पेड़ों के नीचे शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी। समग्र शिक्षा की ओर से एमएसडीपी योजना के अंतर्गत 80 लाख रुपए की लागत से नये भवन का लोकार्पण विधायक के द्वारा किया गया। जिससे अब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही विधायक के द्वारा ₹81 लाख की लागत से मुख्य सड़क से 2, 4 एसएसएम आबादी तक नई सड़क की स्वीकृति भी जारी करवाई। इस मौके पर विधायक गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि हर गांव का बच्चा शिक्षित हो और बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। ऐसे में गांव में करोड़ों रुपए की लागत से नए भवन बनाकर स्कूलों को नये रूप के साथ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।