खाजूवाला, कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने जनसुनवाई की। गाँव-ढाणियों से समस्याएं लेकर पहुंचे आमजन की परिवादों का समाधान किया। विधायक ने क्षेत्र के सरपंचों व अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से भी मुलाकात की तथा उनसे भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पेयजल सहित विभिन्न प्रकार के मुद्दों को विधायक के सामने रखा। इस पर विधायक मेघवाल ने निश्चित समय में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इसे लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों से भी विधायक गोविंदराम ने समस्याओं पर मंथन किया। इसके अलावा विधायक गोविंदराम ने चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी कोरोना संक्रमण को रोकने व तीसरी लहर को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर अधिकारियो के निर्देश दिए। इस मोके पर 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां ने अपनी 6 माह का का वेतन राज्य सरकार के रिलीफ फंड में वेतन जमा करवाया। विधायक गोविन्दराम मेघवाल व खाजूवाला प्रशासनिक अधिकारियों को चैक सौंपा।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उपअधीक्षक अंजुम कायल, बीडीओं राजेंद्र जोईया, सरपंच एशोसियसन के अध्यक्ष ख़लील खां, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, सुरेंद्र सिंवर, राजाराम कस्वां, रामसिंह, कृष्ण मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।