खाजूवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन पर होने वाले व्यय हेतु तीन करोड़ रुपये गठित वैक्सीनेशन कोष में जमा कराएं जाने की विधायक कोष से अनुशंसा की है। इसके साथ ही इस कोरोना महामारी में कर्फ्यू, लॉकडाउन और जन अनुशासन पंखवाड़ा के कारण गरीब तबके के निराश्रित, असहाय दिहाड़ी मजदूर के सामाजिक एवं खाद्य सुरक्षा हेतु 25 लाख रुपए की कोविड मिटिगेशन फंड में जमा कराए जाने की भी अनुशंसा की।
इस दौरान विधायक गोविंदराम मेघवाल ने क्षेत्रवासियों से विनम्र अनुरोध किया है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करें। मुंह पर मास्क रखें और दूसरों को भी मास्क रखे।
साथ ही मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार कोविड-19 महामारी काल मे आमजन को चिकित्सा सुविधा एवं सामाजिक, खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है।