खाजूवाला, खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। ऐसे में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्थाएं देखी और आमजन से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएं। इसके साथ ही हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक संतुष्ट नजर आए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए विधायक गोविंदराम मेघवाल सीएचसी पहुंचे। विधायक को वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्था की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करवाया इस मौके पर विधायक गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला में जल्द ही सोनोग्राफी के लिए सोनोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। नए बने आपातकालीन भवन का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ ही एक्सरे रूम, लैब तथा महिला वार्ड में महिलाओं से मिले। इस मौके पर विधायक ने कहा कि खाजूवाला चिकित्सालय में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो तुरन्त उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सक व ग्रामीण उपस्थित रहे।