विधायक ने अपराधी को बचाने का पुलिस पर लगाया आरोप


rkhabar rkhabar

बूंदी (हिंडौली)विधायक ने बलात्कार के मामले में कहा कि पुलिस बार-बार जांच बदलकर अपराधी को बचाने का प्रयास कर रही है। चांदना ने पुलिस पर पीड़ित पक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।

विधायक अशोक चांदना ने पुलिस पर पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। चांदना ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता के कहने पर पुलिस बलात्कार के मामले की जांच बार-बार बदल रही है व आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

विधायक चांदना ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री व राज्य पुलिस निदेशक को  इस मामले का ज्ञापन लिखा है। यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मुख्यमंत्री व पुलिस निदेशक के समक्ष धरना देंगे। चांदना ने बताया कि दबलाना थाना में अमरपुरा निवासी पीड़ित महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ जबरन बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें दबलाना पुलिस व हिंडौली पुलिस उपअधीक्षक ने घटना को प्रमाणित माना था। बाद में पुलिस अधीक्षक ने दो बार जांच अधिकारी बदल दिए। इसके बाद महानिरीक्षक कोटा रेंज ने पुरे प्रकरण की पुनः जांच बदलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को पत्रावली जांच के लिए सुपुर्द कर दी।