महाजन, विद्युत निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्परता से निवारण कर राहत प्रदान करें। यह बात महाजन जीएसएस में आयोजित दो दिवसीय विद्युत समस्या निवारण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कार्यालय के सहायक अधिकारी राजीव मित्तल ने कही।
शिविर का निरीक्षण करते हुए मित्तल ने कहा कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति गभीर रहकर कार्य करें। ताकि निगम का रेवेन्यू भी बढ़ सके। शिविर में उपस्थित सहायक अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि विद्युत निगम की छूट व अन्य लाभकारी योजनाओं का उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए। सहायक राजस्व अधिकारी हनुमान बोथरा ने कहा कि निगम उपभोक्ताओं की परेशानी को समझकर समय-समय पर शिविर आयोजित करता है जिसका लाभ उठाना चाहिए।
कनिष्ठ अभियंता अशोक डूडी ने घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के लिए चल रही निगम की योजनाओं के बारे में बताया इस दौरान मीटर बदलने, बिल दुरस्त करने, ढीले व नीचे तारों को कसवाने के लिए अतिरिक्त पोल लगाने की कार्यवाही मौके पर की गई। शिविर में वार्ड संया दस में एलटी केबल बदलने, विद्युत ट्रांसफार्मर के चारों तरफ तारबंदी करवाने, उपभोक्ताओं ने कस्बे में मुय बाजार व अन्य कई स्थानों पर लगे लोहे के पोल बदलवाने सहित अन्य समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया। शिविर में महाजन जीएसएस इंचार्ज रोहिताश चौधरी, घनश्याम शर्मा, कानसिंह, रूपेश कुमार, नन्दलाल वर्मा, रमेश वर्मा, लूणकरणसर कार्यालय के अतुल जैन, हिमांशु सहित अन्य कर्मचारियों ने दिनभर उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्परता से निवारण
किया।