प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, सुने आभाव अभियोग


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति सभागार में रविवार को बीकानेर प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने बैठक ली। इस मौके परं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला संदीप कुमार, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर रिया केजरीवाल, खाजूवाला तहसीलदार विनोद गोदारा, सहायक निदेशक कृषि छत्तरगढ़ डॉ. सुनीता झाझरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व स्थानीय विधायक गोविन्दराम आदि मौजूद रहे।


पंचायत समिति सभागार में बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 जिलों में बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को देखने तथा किसानों से मिलने के निर्देश हमें दिये हैं और हम मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुए किसानों के बीच पहुंच कर उनकी पीड़ा को सुन रहे हैं तथा किसानों की खराब फसल की पूरी रिपोर्ट उपर तक भेजेंगे और जिला कलक्टर ने भी पटवारियों को निर्देशित कर दिया है कि गिरदावरी के कार्य को तुरंत प्रभाव से पूर्ण कर रिपोर्ट करें।

नहरबंदी से पहले पेयजल का हो भण्डारण-प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा की और नहर बंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति के बारे में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अभियन्ता से कहा कि नहर बंदी से पहले किसान अपनी डिग्गियों में और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिग्गियों में पानी की भण्डारण हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आईजीएनपी के अधीशाषी अभियन्ता को निर्देश दिए कि नहरबंदी से पहले किसानों में इस बात का प्रचार-प्रसार करें कि नहर कब-कब चलेगी ताकि वे पेयजल का भण्डारण कर सके। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को निर्देश दिए कि टंैकरों के माध्यम से पानी आपूर्ति करने कीे नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार ) जगदीश पूनियां को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से कृषि पर्यवेक्षक तथा बीमा कम्पनी का अधिकारी सम्पर्क करें, यह सुनिश्चित करें।