खाजूवाला, ओलावृष्टि तथा बरसात से खराब हुई क्षेत्र के किसानों की फसल को खेतों में पहुंच कर बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग शाले मोहम्मद ने देखी और तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाने के निर्देश जिला कलक्टर को दिए।
रविवार को बीकानेर प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने खाजूवाला, पूगल, दंतौर तथा छत्तरगढ़ क्षेत्र का दौरा कर बरसात और ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की सरसों, चना तथा गेहूं की फसल को देखा। मंत्री अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ चक १ केजेडी के किसान कलवन्त राम और 3 पीडब्ल्यूएम के बनवारी नैण व श्योकरण नैण के चक पर पहुंचे और ओलावृष्टि से सरसो की पकी हुई फसल को हुए नुकसान का जाएजा लिया। उन्होंने सरसो की फसल को अपने हाथ में रखकर, फलियों को हुए नुकसान की जांच की। उन्होंने खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार से ओलावृष्टि के बाद के हालात के बारे में फीड बैक लिया। इस दौरान उनके साथ खाजूवाला उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ ने मंत्री को इसी क्षेत्र में टिड्डी के हमले से चैपट हुई फसलों केे खराबे बारे में भी जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि खाजूवाला में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि होने से किसानों को हुए नुकसान के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह गंभीर एवं संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर ही सभी प्रभावित जिलों में प्रभारी मंत्रियों को भेजकर कास्तकारों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है तथा फसल खराबे का मुआवजा अतिशीघ्र उन्हें दिया जाएगा।
शाले मोहम्मद ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए 20 मार्च तक विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गिरदावरी के माध्यम से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का संपूर्ण आंकलन करवा कर सभी प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाएंगी। किसानों को तैतीस प्रतिशत से अधिक खराबा होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मुआवजा दिलाया जाएगा तथा इसमें कवर नहीं होने वाले कास्तकारों को राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा कोष से मदद दिलाई जाएगी, लेकिन सरकार किसानों की सहायता में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने प्रभावित कास्तकारों को संबंधित बीमा कंपनी को 72 घण्टे में खराबे की सूचना प्रेषित करने को कहा। साथ ही संबंधित पटवारियों को भी सूचना देने को कहा।
इससे पूर्व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार ओलावृष्टि से जिले की खाजूवाला तहसील के 11 राजस्व ग्राम ( 42 प्रभावित चक) के 1785 हैक्टेयर में फसल ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है। जिले की अन्य किसी भी तहसील में ओलावृष्टि से फसल खराबा नहीं हुआ हैं। उन्होने बताया कि तीन दिन में विशेष गिरदावरी पूर्ण करवा दी जाएगी।