मंत्री भाटी ने कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर किसानों से हुए रूबरू


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस के जागरूकता अभियान के तहत आज उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी खाजूवाला में किसान संवाद हेतु खाजूवाला पहुंचे। कृषि बिल से होने वाले नुकसान के बारे वार्ता की मंत्री भाटी ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों का हनन किया है। कृषि कानून में किसान अपनी फसल मंडी में बेचने के बजाय बाहर बेचने की बात कही गई है। साथ ही इस कानून से किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल नही बेच सकता है। जो कि किसानों के लिए ये एक काला कानून है। इस बैठक में कानूनों का विरोध करने की बात कही और यहां क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। वहीं विभिन्न संगठनों ने खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश कस्वां भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के खाजूवाला आगमन पर राजकीय महाविद्यालय के परिषर निर्माण और रिक्त पड़ी सीटो को लेकर ज्ञापन दिया गया। खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत हुए चार वर्ष हो गये हैं। जिसने कुल 21 पद हैं जिसमें से महाविद्यालय में प्रिंसिपल सहित 17 पद रिक्त पड़े हैं।जिसमे लेक्चरार 6 पद, अशेक्षणिक पद 8,पीटीआई 01,लाइब्रेरियन 01 रिक्त पड़े है। महाविद्यालय परिषर के लिए 7 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। मगर निर्माण कार्य दो वर्ष से बन्द पड़ा हुआ है। इससे छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए उपयुक्त स्थान नही है। महाविद्यालय की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाये,जिससे यहाँ के छात्र-छात्राओं को सुलभ शिक्षा प्राप्त हो सके।इस पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने महाविद्यालय की सभी मांगो को जल्द पूरा करने का विश्वास दिलाया।