नई दिल्ली, मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करगिल दिवस का जिक्र कर जवानों को याद किया और पाकिस्तान को जमकर सुनाया भी।
करगिल दिवस पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पाकिस्तान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि दुष्ट का स्वभाव ही होता है सबसे बिना वजह दुशमनी करना, हित करने वाले का भी नुकसान सोचना। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर छुरा घोंपा था।
मोदी बोले, पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था।
मन की बात के जरिए पीएम मोदी का यह देश के नाम 67वां संबोधन है। मोदी हर महीने के आखिर रविवार को मन की बात करते है।
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासी इस बार कोरोना से आजादी, आत्मनिर्भर बनने की कसम खाएं. कोराना पर बात करते हुए मोदी ने कहा आज हमारे देश में कोरोना से रिकवरी रेट बेहतर है। देश में कोरोना का मृत्यु दर भी काफी कम है। मोदी बोले कि कोरोना से अभी गंभीरता से लड़ना है। मोदी ने कहा कि इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजें, आयुर्वेदिक काढ़ा वगैरह लेते रहें. कोरोना काल में हमें दूसरी बीमारियों से बचकर रहना है। अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका पूरा ख्याल रखना होगा।