विधिक चेतना शिविर में लोगों को जागरूक करने का दिया संदेश


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, तालुका विधक सेवा समिति खाजूवाला द्वारा मंगलवार को विडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा पर केन्द्रीत ऑनलाईन विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष शैलेन्द्र राज गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की नशा पीडि़तों व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नया सवेरा योजना, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में प्रतिभागियों को स्वयं तथा अपने आस-पास के व्यक्तियों को नशा करने से बचने तथा इस सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को अपने आस-पास सतर्कता बरतते हुए नशीले पदार्थों की गैर कानूनी बिक्री के सम्बन्ध में जानकारी नजदीकी पुलिस थाना, न्यायालय को देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को नशा नहीं करने व दूसरों को भी नहीं करने देने की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में बढ़ रहे सड़क हादसों के परिपे्रक्ष्य में प्रतिभागियों को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति से वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया।
शिविर में वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में विद्यमान भ्रांतियों एवं अफवाहों पर ध्यान न देते हुए स्वयं को वैक्सीन लगाने एवं दूसरे योग्य व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन करवाये जाने हेतु प्रेरित करने की बात कही।