खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती गाँव क्षेत्र में दो गाँवों के बीच पानी की पाइप लाइन को लेकर विवाद पैदा हो गया। जिसपर 40 केवाईडी गाँव के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर अलदीन गाँव में जा रही पानी की पाइप लाइन को नहीं जोडऩे की मांग की है।
ग्रामीण हेतराम ज्याणी, रामकुमार, मांगीलाल सहित दर्जनों लोगों ने पत्र में अवगत करवाया कि अन्तिम छोर के किसानों को आए दिन पानी के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है। अन्तिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने के कारण यहां रह रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां 40 केवाईडी के टयूबेल तथा डिग्गी से बीएसएफ की 6 पोस्टों पर पानी जाता है। यहां 40 केवाईडी की डिग्गी व ड्यूबैल से अलदीन द्वारा नाजायज पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। जो कि सरासर गलत है। अगर यह जुड़ता है तो किसानों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।