खाजूवाला, टिड्डी मण्डल कार्यालय बीकानेर द्वारा ग्राम पंचायत खाजूवाला में बैठक रखी गई। जिसमें राजस्व तहसीलदार सहित अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में धन्ने सिंह पूनियां प्रभारी अधिकारी टिड्डी मण्डल कार्यालय बीकानेर ने टिड्डियों के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथी ही टिड्डी से हो रहे नुकसान, प्रभावित देश के बारे में एवं कब-कब कितना किस देश को नुकसान हुआ इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी रूपेश कुमार ने टिड्डी के जीवन चक पर विस्तार से बताया। वैज्ञानिक सहायक हरनन्दन प्रसाद ने रेगीस्तानी टिड्डी नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने टिड्डी का सर्वेक्षण किस प्रकार किया जाए। जिससे जल्द से जल्द नियंत्रण किया जा सके के बारे में बताया। बैठक में तहसीलदार गिरधारी सिंह, सहायक कृषि अधिकारी खाजूवाला सुभाष चन्द्र, ओमप्रकाश गिल, कृषि मित्र जसविन्द्र सिंह, निहाल बिश्नोई, भंवर बिश्नोई एवं समस्त कृषि पर्यवेक्षक खाजूवाला व समस्त पटवारीगण खाजूवाला उपस्थित रहे।
टिड्डी मण्डल बीकानेर द्वारा बैठक का आयोजन
