सीमाजन कल्याण समिति की बैठक, रक्षा बन्धन पर्व पर कार्यक्रम होंगे आयोजित


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला की तहसील बैठक रखी गई। जिसमे प्रांत महामंत्री राजेश लदरेचा, जिला सह मंत्री कुंजीलाल, विक्रम योगी और ईकाई अध्यक्ष बनवारीलाल भादु द्वारा तहसील, शक्तिकेन्द्र, ग्राम ईकाई के सदस्यो के साथ कार्य योजना और रक्षाबंधन को लेकर चर्चा की गई।
समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि बैठक में सभी शक्तिकेंद्रो के गांवो मे ग्राम इकाई बनाने और आगामी कार्यक्रमो बाबत प्रस्ताव लिये गए। समिति रक्षाबंधन पर सीमा क्षेत्र की समस्त सीमा चौकियों जवानों के लिए राखियाँ भेजेगी। सीमाजन की बहने बल मुख्यालय और पुलिस थाना के जवानो के राखियाँ बंधेगी। इस मौके पर बैठक में बृजलाल चाहर, हनुमान बिश्नोई, प्रदीप भांम्भू, राजेंद्र आचार्य, जयपाल मण्डा, शक्तिकेंद्र खाजूवाला से कृष्ण बिश्नोई, पंकज देदड, प्रमोद तर्ड, इन्द्रवर्मा, कुन्दनलाल, सुरेन्द्र कुकणा, एडवोकेट गणपतराम, सुभाष धारणीया, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।