ब्राहमण समाज सेवा समिति खाजूवाला की बैठक सम्पन्न

खाजूवाला, ब्राहमण समाज सेवा समिति खाजूवाला की बैठक रविवार शाम को कन्हैयालाल पारीक की अध्यक्षता मे रखी गई। पुरूषोत्तम सारस्वत ने बताया की बैठक में निर्णय किया गया जिसमे होली स्नैह मिलन क्रार्यक्रम और वर्तमान कार्यकारिणी द्धारा आय-व्यय का लेखा जोखा पेश कर नव कार्यकारिणी का गठन दिनांक 2/4/21 को आम सभा कि बैठक में किया जायेगा। सभी विप्रबंधुऔ गांव ढाणी तक बैठक की सुचना देने हेतू पांबद किया गया। इस अवसर पर देवकिशन सारस्वत, औमप्रकाश पारीक, बृजमोहन जोशी, जयप्रकाश गौड, बन्शीलाल व्यास, रामबक्स पारीक ,मास्टर दलिपकुमार शर्मा, जय किशन , सुमेरमल पारीक, अमरचंद, कमल औझा, फुसराज गुरावा, मदन, राजूराम, सुशील, पवन, रामनिवास,रमेश ताँवणीया, गोपाल औझा, काशीशर्मा, राजेन्द्र, अरूण, दिव्याशुँ, पवन जौशी, पवन पालीवाल, बनवारीलाल, राजेंद्र जाजडा, राहुल भादाणी, पुरूषोंतम सारस्वत आदि उपस्थित रहे।