मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, मीन जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय,


rkhabar rkhabar

डॉ.अशोक मीणा बने जिलाध्यक्ष

बीकानेर, मीणा समाज बीकानेर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर्मचारी मैदान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मीणा ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ.मीणा ने बताया कि में समाज के एक गुट ने बिना किसी सूचना के जो कार्यकारणी का गठन किया है। उसका समाज के लोगो ने विरोध किया ओर उस कार्यकारणी का बहिष्कार किया। उसके बाद कर्मचारी मैदान में मीणा समाज के लोगो की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सामाजिक कुरुतियों को दूर करने पर विस्तार से चर्चा हुई, समाजसेवी मोहरसिंह सलावद ने कहा कि मार्च माह में मीन जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए जिम्मेदारी सौंफी गई। सलावद ने बताया कि कर्मचारी मैदान में समाज के लोगो के निर्णय के अनुसार मीणा समाज बीकानेर की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन सर्वसहमति से हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचंद मीणा, जिला उपाध्यक्ष देवदत्त मीणा, रामलाल मीणा, केजी मीणा, कालूराम मीणा, जिला महासचिव ओमप्रकाश मीणा, कोषाध्यक्ष मदनलाल मीणा, संयोजक कुशालचंद मीणा, संरक्षक हुलशाराम मीणा, तुलसीराम मीणा, महिला मंत्री सोभा मीणा, महामंत्री शेरसिंह मीणा, अरविंद मीणा, मोहनलाल मीणा, नवरत्न मीणा, चिरंजी, सचिव रामहस मीणा, ओपी मीणा, रघुवीर मीणा, प्रवक्ता मोहरसिंह मीणा, मनोज मीणा, सदस्य सचिव विनोद, दिनेश, अमित मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी को मोहरसिंह सलावद ने शपथ दिलवाई की हम सभी समाज हित में कार्य करेगे। बैठक में मीणा समाज के नवनियुक्त कर्मचारियों एवं प्रतिभावान छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। बैठक में डॉ. अशोक मीणा,पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा, हुलसाराम मीणा, छूटनलाल मीणा, दिनेश मीणा, मनोज मीणा, विक्रम मीणा, नवलाराम मीणा, देवदत्त मीणा, मोहरसिंह मीणा सहित नवनियुक्त जिला पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।