बीकानेर, जिला कलेक्टर नमित मेहता से पदभार ग्रहण करने के बाद महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने आज पहली बार शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान महापौर एवं जिला कलेक्टर के बीच बीकानेर शहर के विकास एवं कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के साथ-साथ अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई।
महापौर ने बताया की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जल्द ही हम इस संक्रमण की चेन को रोकने में कामयाब होंगे। महापौर ने जिला कलेक्टर नमित मेहता के कोरोना होटस्पोट इलाकों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करने के आदेश की सराहना करते हुए कहा की ऐसे सख्त फैसलों से ही संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा साथ ही बीकानेर शहर के समस्त नागरिकों से प्रशासन के आदेशों की पलना एवं सहयोग करने की अपील भी की।
कलेक्टर नमित मेहता से पदभार ग्रहण करने के बाद महापौर सुशीला कँवर ने शिष्टाचार भेंट की
