नई दिल्ली, भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 30,000 से ज्यादा केस सामने आये हैं। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 9.68 लाख से अधिक हो चुकी है। भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और उसकी चेन तोड़ने के लिए पिछले 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। इसके बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 32,695 मामले सामने आए हैं जबकि करीब 600 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 25,000 के करीब पहुंच चुका है। इस बीच राहत की बात यह है कि देश में छह लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं। अगर भारत में कोरोनावायरस के मामलों के एक्टिव केस की बात करें तो यह 3.3 लाख पर है।