दंतौर, दंतौर थाना क्षेत्र के 17 केएलडी निवासी सहीराम राम पुत्र भागीरथ ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 9-10 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री अनीता का विवाह 4 पीबी निवासी शिवरतन पुत्र रामदास जाति विश्नोई के साथ हुआ था, आज से करीब 4 वर्ष पूर्व आरोपीगण प्रार्थी की पुत्री अनीता के साथ मारपीट कर अनीता को घर से निकाल दिया था। तब से लेकर आज तक अनीता अपने पिता प्रार्थी सहीराम के साथ रह रही है। दिनांक 12 अप्रैल के रात्रि को करीब 2:30 बजे आरोपीगण शिवरतन, उसका भाई संतलाल व शिवरतन का बहनोई रणजीत पुत्र उमा राम बिश्नोई व एक अन्य व्यक्ति एक शिफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए और प्रार्थी के घर आगे गाड़ी रोक कर जोर-जोर से हॉर्न बजाकर व रेस दिया। आवाज सुनकर प्रार्थी व प्रार्थी की पुत्रियों अनीता व संतोष घर से बाहर आए। प्रार्थी व प्रार्थी की पुत्रियों को देखकर आरोपीगण गाड़ी से नीचे उतरे जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी व प्रार्थी की पुत्रीयो के पीछे दौड़े। आरोपी रणजीत प्रार्थी के पीछे भाग कर प्रार्थी को पकड़ लिया और प्रार्थी के साथ धक्का-मुक्की से मारपीट की जिससे प्रार्थी के नाक पर चोट आई। आरोपी संतलाल व शिवरतन प्रार्थी की पुत्रियों के पीछे दौड़े और अनीता को खेत में भागते हुए पकड़ लिया और बाल पकड़कर घसीटते हुए जबरदस्त गाड़ी में डाल लिया वह नशीली दवा सुंघा दी । जिससे अनीता नशे में बेहोश हो जाए और शोर ना मचा सके। प्रार्थी की दूसरी पुत्री संतोष जान बचाकर भागते हुए अपने पड़ोसी रघुवीर सिंह शेखावत के घर गई और मौके पर बुलाया आरोपियों ने प्रार्थी के घर में घुसकर 1 जोड़ी टड्ड 4 तोला सोने का व एक टूसी 3 तोला सोने की व चार लाख रुपए नगद ताला तोड़कर ले गए। प्रार्थी के साथ मारपीट कर पुत्री अनीता को जबरदस्ती बलपूर्वक अपहरण कर ले गए। रोला सुनकर पड़ोसी रामप्रताप जाट आ गया। आरोपी जाते-जाते धमकी दे गए यदि पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया तुम्हें जान से मार देंगे।