R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहर के सेलिटियर ग्रांड मैरिज पैलेस के संचालक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और आगजनी करने के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मनीष कुमार अरोड़ा ने 8 फरवरी को सदर पुलिस थाना में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वे ठेके पर सेलिटियर ग्रांड मैरिज पैलेस का संचालन करते हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक व्हाट्स एप पर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने 20 लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
मनीष ने धमकी के आगे झुकने से इंकार कर दिया और पैसे नहीं दिए। इसके बाद 6 फरवरी को नकाबपोश लोग एक कार में सवार होकर मैरिज पैलेस के पास पहुंचे और दीवारों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मनीष ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गए। इसके बाद फिर से व्हाट्स एप पर कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे मनीष भयभीत हो गए और उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की और तकनीकी सहायता और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर संदिग्धों की सूची बनाई गई और कई लोगों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि जांच के बाद दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के जी-6 निवासी विनोद कुमार (उर्फ पी. मनोज) पुत्र पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी में महिला सिपाही नवनीत की विशेष भूमिका रही।