बिना दहेज किया शादी समारोह


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खाजूवाला के अध्यक्ष 34 केवाईडी रविन्द्र कस्वां के भाई प्रवीण कस्वां के सुपुत्र सुमित का विवाह 2 कालुवाला के बीरबल गोदारा की सुपौत्री, पृथ्वीराज गोदारा की सुपुत्री अंजू के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें वर पक्ष की तरफ से दहेज में सगुन के रूप में मात्र एक रुपया व नारियल लिया गया। वर के ताऊ रामस्वरूप कस्वां ने बताया कि उनके परिवार में पहले भी शादी में दहेज नहीं लिया गया।

कन्याधन सबसे बड़ा धन हैं। डबल ऐ क्लास ठेकेदार प्रभुराम डूडी ने बताया कि दहेज के रूप में धन व सामान लेना एक अभिशाप हैं।कन्यादान ही सबसे बड़ा दान हैं। हमें दहेज प्रथा रूपी बुराई का त्याग करना चाहिए। हर मनुष्य को इस शादी से प्रेरणा लेकर दहेज नहीं लेने का संकल्प लेना चाहिए। इस शादी में कांग्रेस के नारायण कस्वां, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष राकेश गोदारा, गायत्री स्कूल के महेश गोदारा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।