कोरोना महामारी की चपेट में दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां

नई दिल्ली, दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोविड19 की चपेट में दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां आई हैं। अब बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शुक्रवार को खुद कोविड टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी दी है।

राष्ट्रपति जीनिन ने बताया कि उन्होंने लक्षण दिखने के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा, “मैंने हाल में ही कोरोना टेस्ट कराया था, अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.” उन्होंने कहा कि वह आइसोलेशन में रहते हुए भी अपना काम जारी रखेंगी। लैटिन अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले नेताओं में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जे. बोलसेनारो, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि सभी फिलहाल स्वस्थ हैं। जॉनसन को मार्च में कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।