बैठक में नव नियुक्ति को लेकर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओ ने किया रोष प्रकट
खाजूवाला, भाजपा मंडल खाजूवाला की मंडल कार्यसमिति की बैठक ओम शास्त्री की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी चंपालाल गैदर ने कहा कि नव मतदाता अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 100 युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करें पार्टी की रीति नीति के बारे में बताएं तिलक लगाकर स्वागत करें।
11 से 13 फरवरी चलने वाले समर्पण निधि कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2300 निधि का योगदान करें प्रत्येक शक्ति केंद्र पर इस कार्यक्रम का आयोजन करें।
मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार की गंभीरता इससे ही देखी जा सकती कि मुख्यमंत्री पुराने साल का बजट पढ़ने लग जाते हैं। मुख्य सचेतक यदि नहीं कहते तो पूरा बजट ही पढ जाते, बजट सिर्फ थोथी घोषणाऐं है। आमजन के झांसे में आने वाला नहीं है। सरकार के नुमाइंदों को पता है इस बार कांग्रेस के विधायक दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाएंगे।
दिलीप जालंधरा ने कहा कि यह सरकार निकम्मी और भ्रष्ट है 4 साल इनके नूरा कुश्ती में निकल गए अब यह बजट के बहाने आमजन को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।
बैठक में भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, राकेश कस्वां, मखन सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ हरिराम घोड़ेला, मक्खन सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, भोजराज मेघवाल, ओम पारीक, बेगराज नेहरा, नरेंद्र सिंह राठौड़, देवीलाल लिंबा, बेगराज, दिलीप जालंधरा, ओम शास्त्री, प्रमोद बिश्नोई, मोहनलाल सोखल, पालाराम धानका, राजेंद्र जाजड़ा, शीशपाल राजपुरोहित, कमलेश बिश्नोई, ओम नाई, सांवरमल शर्मा, मांगीलाल मेघवाल, राजकुमार, लक्ष्मण दास स्वामी, नरेंद्र राठौड़, सांवरमल शर्मा, कृष्ण कासनिया, हरदीप सिंह व सुशील सारस्वत आदि रहे।
बैठक में हुआ हंगामा
भाजपा कार्यकारिणी में युवा मंडल अध्यक्ष को लेकर आपसी विरोध बैठक में सामने आया। जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बैठक में हंगामा भी किया। इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि हाल ही में जो युवा मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है वो बिना पूछे हुई है। जो स्वीकार नहीं है। बीकानेर से पहुंचे खाजूवाला भाजपा प्रभारी चंपालाल गेदर को कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर समय रहते इस पर मंथन नहीं किया तो इसका विरोध करेंगे।