शिक्षक संघ शेखावत ने दी आंदोलन की चेतावनी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर के राबाउमावि में 6 अगस्त को धारदार हथियार के साथ घुसकर अध्यापक बीरबलराम मेघवाल के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी की गिरतारी नही होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षक संघ शेखावत ने सोमवार तक आरोपी की गिरतारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने बताया कि सोमवार तक आरोपी की गिरतारी नहीं होने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बालाराम मेघवाल ने कहा कि गिरतारी नहीं होने पर शिक्षक विद्यालयों का सामूहिक बहिष्कार भी करेंगे। आदुराम मेघवाल ने कहा कि सरकारी विद्यालय में भी शिक्षक सुरक्षित नहीं है। तहसील अध्यक्ष हरिराम सहु ने कहा कि सोमवार को बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।