खाजूवाला, पंचायत राज चुनाव में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का रविवार को जाट धर्मशाला में सम्मानित किया गया। श्री तेजा मन्दिर विकास समिति जाट धर्मशाला के सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जाट समाज के नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान ममता बिरड़ा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना विकास सम्भव नहीं हैं। शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो सकता हैं। हमें अपने साथ साथ समाज, क्षेत्र व देश के विकास में भी भूमिका निभानी हैं। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिये समाज को छात्रावास की व्यवस्था करनी चाहिए। खाजूवाला क्षेत्र सीमा पर बसे होने से यहां युवाओं के शिक्षा के लिये यहाँ रुकने पर अनेक परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी 36 कॉम साथ लेकर चलना चाहिए। डिप्टी कमांडेड बीएसएफ विनोद बटसरा ने कहा कि समाज ने मुझे जो सम्मान दिया हैं उसके लिये में समाज का ऋणी रहूँगा। उन्होंने छात्रावास के लिये 21000 रुपये देने की घोषणा की। 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी हैं उसके लिये हमेशा ऋणी रहेंगे। सभी के विकास के लिये हर सम्भव प्रयासरत रहना हमारा प्रथम कर्तव्य हैं। 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा ने कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास के लिये दिनरात मेहनत करेंगे। आमजन के सहयोग से क्षेत्र का विकास करवाया जायेगा। बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। विधानसभा यूथ के पूर्व अध्यक्ष मदन गोदारा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में बसे खाजूवाला के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। हर एक गरीब का विकास होना चाहिए। मूलभूत सुविधा से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, शेरपुरा सरपंच ब्रह्मदत्त चोटिया, सामरदा सरपंच विजेता पवन भादू, जिला परिषद सदस्य सरोज गोदारा, चेनाराम गोदारा, काशीराम जाखड़, ताराचंद गोदारा, ओमप्रकाश तर्ड कुण्डल, मामराज सारण आदि जनप्रतिनिधियों को साफा पहनाकर, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री वीर तेजा मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, कोषाध्यक्ष हंसराज कूकणा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।