कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में महाकर्फ्यू


rkhabarrkhabar

बीकानेर, राजस्थान का भीलवाड़ा क्षेत्र पूरे देश में कोरोनावायरस के सबसे बड़े केंद्रों में शामिल है। यहां लगातार कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक राजस्थान की सोमवार दोपहर तक की रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डाले तो भीलवाड़ा प्रदेश के सबसे भयावह जिले के रूप में सामने आ रहा है। ऐसे में अब सरकार यहां एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अब यहां 3 से 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू का फैसला लिया है। इस दौरान शहर में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकेगा। सभी संगठन व मीडिया के पास भी रद्द कर दिए गए हैं। जिले से लेकर राज्य स्तर तक तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। भीलवाड़ा को लेकर अब राजस्थान सरकार भी काफी सतर्कता बरत रही है। चिकित्सा मंत्री से और विभागीय अधिकारियों से लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं फीड बैक ले रहे हैं। राजस्थान के 42% मरीज अकेले भीलवाड़ा से क्या गलती बांगड़ अस्पताल में सबसे पहले कोरोना का केस आया।