जमीनी को लेकर है विवाद
बीकानेर, स्थानीय पुलिस थाने में महाजन सरपंच पुत्रों व पांच अन्य के खिलाफ जान से मारने के प्रयास व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ है।
महाजन सीआई अनिल कुमार ने बताया परिवादी कालूराम पुत्र नरसाराम निवासी महाजन ने रिपोर्ट दी है महाजन कस्बे की रोही में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर उसका एक पुश्तैनी खेत है। जिसमें उसके पिता के समय से काश्त कर रहे हैं। वर्तमान में खेत में बारानी बीजान किया हुआ है और हम खेत में ढाणी में ही रहते हैं। गत 5 सितंबर को रात को परिवादी हनुमानगढ़ गया हुआ था तो खेत में परिवादी का पुत्र धर्माराम था । रात्रि को करीब 2:00 बजे तीन नकाबपोश डंडे और चाकू लेकर ढाणी में घुसे और जातिसूचक गालियां निकालने लगे। परिवादी के सोए हुए पुत्र को चारपाई से गिरा दिया और डंडों से मारने लगे । आरोपियों ने परिवादी व अन्य पर चाकू के वार भी किए। जिससे उसके दाएं हाथ पर चाकू की चोट भी लगी। परिवादी के पुत्र द्वारा शोर मचाने पर पास में ही मोबाइल टावर में काम करने वाला सुनील वहां आया और विरोध किया तो वे तीनों लोग मौके से फरार हो गए और जाते-जाते जाती सूचक गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। परिवादी ने आरोप लगाया है कि गत कई दिनों से महाजन कस्बे की सरपंच मुन्नी शेख के पुत्र अजमल हुसैन व यूनुस खान व महाजन के ही मुबारक अली व मुस्ताक खानपरेशान कर रहे है। साथ ही हमें हमारा खेत खाली करने के लिए मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। जातिसूचक गालियां भी निकाल रहे हैं। कहते हैं कि यह खेत खाली कर दो आपके खेत पर हमने हमारा खेत जमवा लिया है। इसलिए अब यह खेत हमारा हो गया है। हम बहुत खतरनाक आदमी है। तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम यह खेत खाली कर दो है। परिवादी मंगलवार 6 सितंबर को महाजन थाने में परिवाद दर्ज करवाने आए तो महाजन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई । परिवादी आई जी बीकानेर के समक्ष पेश हुए और वहां से मामला दर्ज करने के निर्देश महाजन थाने को मिले। मंगलवार देर रात महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ । मामले की जांच लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नारायण बाजिया कर रहे हैं।