लूणकरणसर में घर घर लगाए स्टीकर, कोरोना से बचाव की दी जानकारी

लूणकरणसर, बीकानेर के ग्राम पंचायत लूणकरणसर में हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा अभियान के तहत घर-घर स्टीकर चस्पा करने का आगाज उपखंड अधिकारी भागीरथ साख द्वारा किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत सोनी ने बताया कि जिसमें ग्राम पंचायत के उपसरपंच गणेशा राम सोलंकी एवं ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत तथा कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवत राम गोदारा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सहायक आदि की टीम ने भाग लिया। यहां घर घर स्टीकर लगाकर कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। इस मौके पर जगरुकता रैली भी निकाली गई।