R.खबर ब्यूरो। प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने 6 महीने पहले एक मुनीम के साथ हुई 3 लाख रुपये की लूट के मामले का किया खुलासा। इस लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें बापर्दा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इनके एक और साथी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि 6 महीने पहले 23 जून को मोटाखोरा निवासी रूपलाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि वह देवगढ़ में हसमुख जैन के किराना की दुकान पर मुनीम का कार्य करता है। 23 जून की सुबह वह बाइक से देवाक माता गया था। जहां दुकानदारों से दुकान की उधारी के 3 लाख रुपये लेकर लौट रहा था।
खूँटगढ़ से चिकलाड़ वाले रास्ते पर जंगल के बीच दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश चोरो ने उसकी बाइक को रोक दिया और मारपीट करते हुए उसे नीचे गिरा दिया। इसी दौरान चोरो ने उसके मोबाइल, 3 लाख रूपयों से भरा बैग और बाइक की चाबी छीन ली और मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
लगातार इस मामले में मुखबीरों के जरिए सूचना एकत्रित करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को कबूल कर लिया। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके एक और साथी की तलाश जारी है।