शनिवार को न्यायालय में आयोजित हुई लोक अदालत, लगभग 20 लाख का अवॉर्ड किया पास
खाजूवाला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा खाजूवाला सिविल न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय के 32 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से आपसी राजीनामा से सुलह करवाया गया। इस मौके पर सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
न्यायाधीश भाविका कुल्हरी ने बताया कि सिविल न्यायालय में आयोजित लोक अदालन में शनिवार को 32 प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया। जिसमें 14 फौजदारी, 10 दीवानी, दो चैक अनावरण 3 लाख रुपए के, 6 विधिक प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया। लोक अदालत में आरएमजीबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी बैंक के 265 प्रकरण पेश हुए। जिसमें 26 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। वहीं 16 लाख 98 हजार 500 रुपए के अवॉर्ड पास हुए। वहीं विद्युत, बीएसएनएल के 140 प्रकरण पेश हुए। जिसमें 46 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें 4 लाख 27 हजार 764 रुपए के अवॉर्ड पास हुए। लोक अदालत में कुल 104 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला अध्यक्षा भाविका कुलहरी, सदस्य एडवोकेट अरूणा गुलगुलिया, बार संघ सचिव हंसराज देहडू, एडवोकेट रिछपाल बिश्नोई, भीम ढुकिया, राजकुमार, कैलाश टाक एवं न्यायालय कर्मचारीगण, बैंक, विद्युत विभाग व बीएसएनएल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।