किसानों की गिरदावरी करवाकर उन्हे जल्द मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन, केन्द्र सरकार से वार्ता कर सहयोग करने की मांग
खाजूवाला, खाजूवाला के सीमावृति क्षेत्रों में टिड्डी दल से किसान खासा परेशान है। जिसके चलते सोमवार को भी टिड्डी दलों ने किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद किया है। समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को विधायक गोविन्दराम मेघवाल व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम किसानों के बीच पहुंचे तथा स्थिति का जाएजा लिया। खेतों में खराब हुई फसलों को देखा तथा किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हे उचित मुआवजा सरकार द्वारा जरूर दिया जाएगा।
सोमवार को जिला कलेक्टर व विधायक के दौरे में उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा, वृताधिकारी देवानन्द व थानाधिकारी विक्रम चौहान सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी साथ रहे। इस मौके पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने ग्राम पंचायत 14 बीडी चकों तथा केएनडी व पावली तथा केवाईडी क्षेत्रों में टिड्डियों के हमले से खराब हुई फसलों को देखा। किसान भंवरलाल मूँड ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से आ रहे लाखों की संख्या में टिड्डियों ने हमारी सारी फसल चोपट कर दी। इस मौके पर किसान ने जिला कलेक्टर व विधायक को खेत दिखाया तथा अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के सैकड़ों मुरबा जमीन में टिड्डियों ने किसानों की सरसों, चना, गेहूँ, तारामिरा की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें तारामीरा की फसल को तो बिलकूल की साफ कर दिया है। सीमावृति क्षेत्र के कई चकों में तो टिड्डियों ने फसल को बिलकूल मिटा दिया है। वहीं सरसों की फसल में ऊपर के फूल खाकर मात्र डण्डियां की छोड़ दी है। जिससे किसानों को फसल का लाभ नहीं मिल पाएगा। क्षेत्र में हर तरफ टिड्डी मानों आतंक का नाम बन चुका है। पाकिस्तान की ओर से रोजाना आ रहे टिड्डी दल से किसान परेशान है।
वर्जन
खाजूवाला सीमावृति क्षेत्र के चकों में टिड्डियों ने 500 से 700 मुरबों में नुकसान हुआ है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री महोदय को दूरभाष पर भी दी गई है तथा जिला कलेक्टर गौतम को सोमवार को मौका मुआयना करवाया गया। सरकार का प्रयास रहेगा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनकी गिरदावरी करवाकर एक-दो दिन में ही भुगतान करवाया जाएगा। टिड्डी को मारने की दवा किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। केन्द्र सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। टिड्डी नियंत्रण विभाग केन्द्र सरकार के अधीन है।
गोविन्दराम मेघवाल
विधायक, खाजूवाला।
वर्जन
खाजूवाला सीमावृति क्षेत्र का दौरा किया गया है। यहां उपखण्ड अधिकारी को एक-दो दिन में पीडि़त किसानों के फसलों की गिरदावरी करवाने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। टिड्डी दल पर नियंत्रण पाने के लिए कृषि विभाग, टिड्डी दल नियंत्रण विभाग को निर्देशत किया गया है। वहीं किसान द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जो भी दल क्षेत्र में है उन्हे मंगलवार तक नियंत्रण कर लिया जाएगा।
कुमार पाल गौतम
जिला कलेक्टर, बीकानेर