एक बार फिर सीमावृति क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से टिड्डी दल पहुंचा है। यहां टिड्डियों की संख्या लाखों में बताई जा रही है। जो सीमा के गाँवों में किसानों के खेतों में बैठा हुआ है।
किसान शिवदत्त ने बताया कि खाजूवाला में एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दी है। इस बार टिड्डी दल लाखों की संख्या में भारतीय सीमा में प्रवेेश किया है। वहीं सीमा पर बसे गाँव 2 एलएम अल्लाद्दीन व 6 बीजीएम के खेतों में यह टिड्डीदल पहुंचा है। यहां किसानों ने कृषि अधिकारियों को सूचना दी है।