R.खबर ब्यूरो। श्रीकरणपुर में शराब की चार दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इन चारों दुकानों पर निर्धारित कीमत से कम कीमत पर शराब बिकने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह विभागीय टीम इन दुकानों पर पहुंची और कार्रवाई की। इन दुकानों को सीज कर इन पर विभागीय सूचना चस्पा कर दी गई है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को यहां निर्धारित दरों से कम दरों पर शराब बेचे जाने की जानकरी मिली थी। इस पर यह कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग को शुक्रवार को इनपुट मिलने के बाद उन्होंने बोगस ग्राहक बनाकर संबंधित दुकान पर भेजा। जब निर्धारित दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने कम कीमतों पर शराब बिकने की पुष्टि की तो शनिवार सुबह करीब सात बजे ही विभागीय टीम ने दुकानों पर कार्रवाई कर दी। श्रीकरणपुर के आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दुकानों पर सीज करने संबंधी सूचना चस्पा की गई है। इनमें अगामी आदेश तक इन दुकानों को सीज करने की बात कही गई है। ये दुकानें श्रीकरणपुर के भगतसिंह चौक, रेलवे फाटक, नगर पालिका एरिया और कुन्नर फैक्ट्री के पास के इलाके में है।