खाजूवाला, कच्चा आढ़तिया व्यापार संघ खाजूवाला ने खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल को पत्र भेजकर खाजूवाला कस्बे की मुख्य समस्याएं हल करवाने की मांग की है।
संरक्षक रामकिशन कस्वां ने बताया कि खाजूवाला में पानी स्टोरेज की डिग्गियां 15 वर्ष पहले बनी थी। आबादी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए और डिग्गियों का निर्माण करवाने की आवश्यकता है। मण्डी विकास समिति बीकानेर द्वारा अनुपगढ़ व घड़साना, रावला का कार्यभार वहां के उपखण्ड अधिकारी को सौंप दिया गया है। खाजूवाला का भी कार्य खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी को दिया जाना चाहिए। ताकि छोटे-मोटे कार्य के लिए बीकानेर नहीं जाना पड़े। मण्डी की मुख्य समस्या नालियों के पानी की निकासी की है। बारिश के समय खाजूवाला मण्डी में जगह-जगह सड़कों पर पानी एकत्रित हो जाता है। जिसके कारण आम लोगों को पानी में चलकर जाना पड़ता है। नालियों के पानी की व्यवस्था की जाए तो लोगों को गन्दगी से निजात भी मिलेगा। खाजूवाला में नगरपालिका की मांग भी बार-बार उठाई गई है। कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत के पास पर्याप्त बजट नहीं होता है। जिसके चलते मण्डी में विकास की गति धीमी हो चुकी है।
खाजूवाला कस्बे की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को लिखा पत्र
