खाजूवाला क्षेत्र में भारी उद्योग स्थापना को लेकर उद्योग मंत्री को लिखा पत्र


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में भारी उद्योग स्थापना के सम्बन्ध में खाजूवाला विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष दलीप जलंधरा ने उद्योग मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया है कि खाजूवाला क्षेत्र के बल्लर, सियासर, कुण्डल, दंतौर, 2 के.एल.डी, आनन्दगढ़, पहलवान का बेरा आदि क्षेत्र में उच्च कोटि का भरपूर जिप्सम है, तथा ईंधन के लिए भी यहाँ फसल आसानी से उपलब्ध है। दोमट, मिटटी बालू, नहरों के तल की मिटटी भी उपलब्ध है। रोजगार के लिए श्रमिक भी आसनी से मिल जाते है। यानी की सीमेंट उद्योग के लिए सभी कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है, भूमि भी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। इस क्षेत्र में हजारो युवा लकड़ी का कार्य भी करते है। जिससे लकड़ी आधरित बड़ा हेंडीक्राफ्ट लगने से यहाँ के युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
पूर्व में रिको की तरफ से उद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया था। अब आप से नम्र निवेदन है, की उपरोक्त तीनो विषयों पर गौर फरमाते हुए सीमेंट उद्योग नरमा-कपास आधरित मिल व शामिल जैसे बड़े उद्योग आप स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे तो हजारो की संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है।