7 पीएचएम में विधि जन जागृति जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित, लोगों को कानूनी प्रक्रियाओं व कानून की दी जानकारी

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 7 पीएचएम में सोमवार को विधि जन जागृति अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, इंस्पेक्टर सुमन जयपाल, सब इंस्पेक्टर सिरकौर, कार्यवाहक एसएचओ पुलिस थाना खाजूवाला महेंद्र सिंह व ट्रैफिक हेड कांस्टेबल मुकेश व सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
खाजूवाला सीओ अंजुम कायल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, अत: सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। इसके साथ ही नशे को छोड़कर समाज मे मिसाल पेश करे ताकि परिवार बच सके।
इंस्पेक्टर सुमन ने साइबर क्राइम और सायबर ठगी से बचने की जानकारी दी और ड्रग्स के इस्तेमाल और इसमें लिप्तता के अपराध और उसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया। सब इंस्पेक्टर सीर कौर ने गुड़ टच बेड टच के बारे में जानकारी दी। ट्रैफिक के हेड़ कांस्टेबल मुकेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना कर स्वयं के जीवन के साथ अन्य लोगों के जीवन को भी सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं बैठक में महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ महिला अपराधों एवं कानूनी प्रवधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में ग्राम रक्षक, सीएलजी सदस्य, महिलाएं व पुरूष आदि मौजूद रहे।