खाजूवाला, खाजूवाला की दंतौर वन विभाग की टीम ने बीती रात अवैध लकड़ियों से भरी एक पिकअप को पकड़ा है। जिसमें लगभग 20 क्विंटल सुखी लड़कियां पकड़ी गई है। अब वन विभाग इस पिकअप को सीज करने की करवाई करेगा।
रेंजर भैरवेंद्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बीती रात दंतोर रेंज की टीम को चक 12 पीबी के पास 151 हेड पर अवैध लकड़ियों से भरी गाड़ी निकालने की सूचना मिली थी। इस पिकअप RJ 10 GA 5899 की तलाश वन विभाग की टीम को पिछले काफी समय से थी तथा बार-बार अवैध लकड़ियों के परिवहन की सूचना भी मिल रही थी। जिस पर बीती रात टीम ने कार्रवाई करते हुए इस पिकअप को पकड़ लिया है। वही इस पिकअप चालक व मालिक की तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है। इस गाड़ी के विरुद्ध आगामी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को जप्त किया है। वहीं आरोपी वन विभाग की टीम को देखकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। इस पिकअप में 20 क्विंटल सुखी लकड़ियों भरी हुई है। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशन में लखासिंह सहायक वनपाल, मनरूप महला, संदीप सिंह, विनोद कुमार, नमन कुमार वन रक्षक आदि ने की है।