खाजूवाला, कांग्रेस कार्यालय खाजूवाला में बुधवार को कांग्रेस नेता शिवकुमार व्यास (भईया महाराज) को श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम पंचायत खाजूवाला के पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान ने कहा कि स्व. व्यास किसान व मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष शील रहते थे। कांग्रेसी प्रवक्ता धीरेंद्र मिश्रा व हरफूलसिंह सैनी ने स्व. शिवकुमार व्यास को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया। इससे पूर्व स्व. व्यास को दो मिनीट का मौन रखकर कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रदांजलि दी। इस दौरान खाजूवाला धीरेंद्र कुमार मिश्रा, पदमाराम चौहान, गंगासागर तावणियाँ, पप्पु मास्टर, डॉ. नीटू पठान, गनी खां, पुनम व्यास, गोपाल पुरोहित, रामकुमार गोदारा, उम्मेद सिंह, कमल ओझा आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यालय खाजूवाला में स्व. शिवकुमार व्यास को श्रदांजलि दी
