अंतिम छोर के किसानों को नही मिल रहा है पूरा पानी, अधिकारियों से शिकायत की शिकायत

खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा के अंतिम छोर पर पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने पर किसानो ने एक बार फिर से विरोध जताया है। अनूपगढ़ शाखा की केवाईडी वितरिका के अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने पर किसानों ने रविवार को अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड खाजूवाला व उपखंड अधिकारी खाजूवाला को दूरभाष पर सूचना देकर नहर में पानी पूरा करने की मांग की है।
किसान शिवदत्त सिग्गड व रामकुमार गोदारा ने बताया कि केवाईडी की अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने से किसानों में रोष व्याप्त है। 61 हेड से निकलने वाली अंतिम छोर की नहर जिसमें 128 क्यूसेक पानी चलना चाहिए, जबकि इसमें 122 क्यूसेक पानी चल रहा है। वही विभाग द्वारा नहर के रखरखाव के लिए टेंडर किया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा नहर की साफ सफाई नहीं की गई है। नहर में 21 दिनों के बाद अंतिम छोर पर पानी पहुंचा है। इस दौरान नहर की साफ-सफाई व रखरखाव का कार्य सही रूप से नहीं करने पर पानी पर्याप्त मात्रा में नहर के अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा है। अंतिम छोर पर 10 हिस्सा पानी की वजह 8 हिस्सा पानी ही पहुंच रहा है। जिसकी शिकायत रविवार को अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी खाजूवाला को दूरभाष पर की गई है। वही किसानों ने बताया कि समय रहते पानी पूरा नहीं किया गया, तो इस संबंध में आंदोलन करना पड़ेगा।