बीकानेर संभाग: पुरानी करेंसी के बदले लाखों रुपए ठगे, ढाई करोड़ रुपए देने का दिया था झांसा

बीकानेर संभाग: पुरानी करेंसी के बदले लाखों रुपए ठगे, ढाई करोड़ रुपए देने का दिया था झांसा

सूरतगढ़। जिले के सूरतगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति को पुरानी करेंसी के बदले ढाई करोड़ रुपए देने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने 43 लाख 46 हजार 294 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित सूरतगढ़ के वार्ड दस का रहने वाला है। उसने इस संबंध में श्रीगंगानगर के साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना करीब तीन माह पुरानी है। इस दौरान ठग ने आरोपी से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया। जब पीड़ित झांसे में आ गया तो आरोपी ने उससे रजिस्ट्रेशन फीस सहित कई अन्य खर्च बताते हुए अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने शुरू कर दिए। पहले तो पीड़ित ने ढाई करोड़ रुपए मिलने के लालच में ध्यान नहीं दिया लेकिन जब तीन माह में ही आरोपी ने 43 लाख 46 हजार 294रुपए की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली तो पीड़ित को अपने साथ हो रही ठगी का पता चला। इस पर पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।