बीकानेर: ट्रेलर के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, पराली भरते समय हुआ हादसा
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के जेड़ी मगरा में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना 8 दिसंबर की शाम की है, जब एक मजदूर ट्रक ट्रेलर से पराली उतार रहा था। ड्राइवर द्वारा ट्रेलर को पीछे करने के दौरान मजदूर अचानक ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई रामचंद्र ने पांचू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत के अनुसार, ट्रेलर ड्राइवर की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।