जाने किन-किन परीक्षाओं की तारीख तय की गयी

बीकानेर, राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा डीएलएल की मुख्य परीक्षा 18 सितम्बर से प्रारम्भ होगी। विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा का समय प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक, विधि तृतीय वर्ष की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक तथार डीएलएल की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक है। सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के समय कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।