खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बुधवार को जनता को धन्यवाद दिया

खाजूवाला, खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बुधवार को जनता को धन्यवाद देते हुए पत्र में लिखा की आप लोग इस कोरोना महामारी के चलते सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे व पुलिस को इस आपदा से निपटने हेतु सहयोग कर रहे है. जैसे के आप सभी जानते है के यह कोरोना महामारी इंसान से इंसान में फ़ैल रही है. इस बीमारी से निपटने का एक मात्र उपाय सोशल डीस्टेन्सिंग है. आप सभी एक दुसरे से कम मिले. अति आवश्यक ना हो तो अपने घर से ना निकले. अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कारण घर से बाहर घूमता पाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी. मै व मेरी पूरी टीम दिन रात आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है व आपको इस महामारी से बचाने लगे है लेकिन हम इसमें तभी सफल हो पायेगे जब आप हमे लगातार अपना सहयोग करेगे व अपने घर में रहेगे. किसी भी आपात स्थिति में आप मेरे या थाना खाजूवाला के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते है. हम हर क्षण आपकी सेवा में उपस्थिति है.
पुलिस थाना खाजूवाला 01520-232217, 9530414744