पंचायत समिति खाजूवाला व पूगल में भाजपा का ही प्रधान बनेगा
खाजूवाला, भारतीय जनता पार्टी मंडल खाजूवाला के तत्वाधान में पंचायत समिति खाजूवाला व पूगल के पंचायत राज चुनाव को लेकर बैठक रविवार को जाट धर्मशाला खाजूवाला में हुई। जिसमें पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ.भागीरथ मूण्ड पहुंचे। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश सहोत्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मण्डल खाजूवाला के पंचायत समिति खाजूवाला में भाजपा का प्रधान व जिले मे जिला प्रमुख बने इस पर मंथन किया गया। पूगल के सभी 31 ग्राम पंचायतों से बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रमुख पदाधिकारी से चर्चा हुई। खाजूवाला तहसील में आने वाले जिला परिषद सदस्य के लिए व पंचायत सदस्य के लिए आवेदन लिए गए। पंचायत समिति खाजूवाला के सभी वार्डों पर गहन चर्चा कर वार्ड प्रभारी ने वार्ड के लोगो से चर्चा की।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा में बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ही टिकटों का वितरण किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की पार्टी है। खाजूवाला विधानसभा में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस से जनता का मन ऊब चुका है। कांग्रेस के नेता पंचायत समिति पूगल में अपने परिवार के सदस्यों को ही उतारेगी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता को ही टिकट देगी। सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी है और इस बार पूगल व खाजूवाला दोनों में ही प्रधान भाजपा का बनाना है। जनता कांग्रेस के कुशासन से दुखी है। स्थानीय विधायक ने भाई भतीजावाद को ही बढ़ावा दे रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनता की कोई पुछ नहीं है। आम जनता परेशान है आज जनता भाजपा की ओर देख रही है। जनता भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए मन में तय कर रखा है।
युवा भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया। किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। खाजूवाला में केन्द्र सरकार ने भारत माला योजना के तहत सड़क बनाई। गरीब माताओं बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, किसानों को सम्मान निधि के तहत प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए दिया। लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार हर क्षेत्र में विफल रही। गहलोत सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित है। आप सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का पंचायत समिति खाजूवाला में बोर्ड बनाकर जिला परिषद बीकानेर में प्रथम बार भाजपा का जिला प्रमुख बनाने के लिए कमर कस ले। इसके साथ अगले विधान सभा चुनाव मे खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ही बनेंगे। हम एक सेनापति के रूप मे खड़े हैं। भाजपा में कार्यकर्ताओं की सहमति से कार्यकर्ता को ही टिकट दी जाएगी।
इस मौके पर सभा को प्रभारी डॉ. भागीरथ मूण्ड, पूगल प्रभारी पुराराम ढ़ाका, मंडल अध्यक्ष, सवाई सिंह तंवर, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम पारीक, अल्पसख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष फयाज हुसैन, मखन सिंह राठौड़, राकेश सहोत्रा, प्रशांत बिश्नोई, लाजपत थोरी, रामेश्वर गोदारा, भीखाराम जाखड़, राकेश कस्वां आदि उपस्थित रहे।